इटारसी। जवाहर बाजार स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में आज भगवान शिव को 56 भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम 6:30 बजे भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर देवो के देव महादेव को 56 भोग लगेगा।
छप्पन भोग के बाद यहां प्रसादी का वितरण भी होगा। शाम 6:30 बजे भगवान की आरती के बाद 7 बजे से प्रसादी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा मुख्य आतिथ्य रहेंगे। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति एवं सिंधी व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ श्रीमती हेमश्वरी पटले, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी राम स्नेह चौहान, सब इंस्पेक्टर विवेक यादव एवं उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश नेमीचंद जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्जुन गांधी, पार्षद धर्मदास मिहानी, कन्हैया लाल मिहानी का सम्मान किया जाएगा। सिंधी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राहुल चेलानी, सचिव विक्रम बिजलानी और कोषाध्यक्ष महेश बलेचनी ने नगरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।