इटारसी। श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर जीआरपी प्रांगण इटारसी में 28 वे वर्ष में होगा श्री विष्णु महायज्ञ का आयेाजन 22 फरवरी बुधवार से होगा। यज्ञ की पूर्णाहुति 28 फरवरी मंगलवार को होगी।
रेलवे स्टेशन के सामने जीआरपी प्रांगण में स्थित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में 28 वे वर्ष में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम के संयोजक पं. दीपक मिश्रा ने बताया कि जन सहयोग और इस महायज्ञ से बरसों से जुड़े श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन यज्ञ एवं प्रवचन होंगे यज्ञाचार्य का दायित्व पंडित अशोक भार्गव शास्त्री द्वारा निभाया जाएगा एवं दोपहर में प्रतिदिन प्रवचन नर्मदा अंचल के जाने-माने प्रवचनकर्ता आचार्य मधुसूदन महाराज पीठाधीश्वर श्री पशुपतिनाथ धाम के द्वारा दिए जाएंगे।
श्री मिश्रा ने बताया कि 22 फरवरी को प्रात: 10 शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर पहुंचेगी। उसी दिन अग्नि प्राकट्य होगा एवं यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में श्री विष्णु महायज्ञ शामिल होने का अनुरोध किया है। श्री विष्णु महायज्ञ के विश्राम दिवस पर 28 फरवरी मंगलवार को सायंकाल पूर्णाहुति एवं आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें समस्त नगरवासी आमंत्रित रहेंगे।