इटारसी। मंगलवार को ईश्वर रेस्टारेंट में ट्रक ओनर एसोशियन के चुनाव में सर्व सम्मानित से संरक्षक प्रकाश मलोनिया, राजेंद्र सिंह सलूजा, शाहनवाज बैग की उपस्थिति में सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया (अंटू भाटिया) को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
मीटिंग में एसोसिएशन के सदस्य, दीपक नाथ, हनीफ, रिंकू भाटिया, टिंकू भाटिया, चिंपू भाटिया, शम्मी, बाबा जुनेजा, बुलट भाई, भजन सिंह सलूजा, सुरजीत सिंह, बंटी लांबा, बाबू भाई, वाजिद भाई, सिज्जु बैग, प्रिंस सलूजा, रिंकू टुटेजा, लाली सलूजा एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।