इटारसी। हिंदू नव वर्ष के पहले दिन नगरपालिका के वार्ड 06 में दक्षिण बंगलिया क्षेत्र में सांसद निधि से स्वीकृत ट्यूबवेल का खनन प्रारंभ हुआ।
खनन प्रारंभ के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने खनन मशीन और भूमि का पूजन किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्थानीय पार्षद जिमी कैथवास, वार्ड 08 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा मयंक मेहतो, नीलेश चौधरी, राजकुमार बाबरिया, बसंत चौहान, बिट्टू पासी, राजू पटेल, विनोद बाबरिया, अजय बाबरिया, सौरव बावरिया, चैन सिंह मेहरा, शुभम बावरिया सहित वार्ड के अन्य युवा मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने वार्ड के नागरिकों से कहा कि अभी यहां बहुप्रतीक्षित नाली का निर्माण प्रारंभ कराया है। एक रोड का निर्माण भी जल्दी ही होने वाला है। श्री चौरे ने जनता से कहा कि आप सभी एक शानदार पार्षद जिमी कैथवास चुना है, वह आपके हर एक कार्य को करेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने महिलाओं से कहा कि सूखा सरोवर वाचनालय में और उनके यूको बैंक रोड वाले कार्यालय में निशुल्क ई केवायसी हो रही है। जो भी लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनें हैं, वहां आकर ई केवायसी करा सकती हैं।