इटारसी। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन & अप्रैल को इटारसी में होगा। कवि सम्मेलन शाम 8 बजे से श्री महावीर चौक, नीमवाड़ा में होगा।
श्री महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति के अनुसार कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि कमल आग्नेय वीररस लखनऊ, हिमांशु बवंडर हास्य व्यंग्य उ”ौन, मोनिका दहलवी श्रंगार रस दिल्ली, चेतन चर्चित हास्य व्यंग्य दिल्ली, सुमित मिश्रा वीर रस ओरछा अपनी रचनाएं सुनायेंगे।