इटारसी। कल गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्मोत्सव को लेकर शहर के सभी मंदिरों में जोरशोर से तैयारी चल रही है। मंदिरों और मंदिरों के आसपास विशेष साज-सज्जा की गई है तो शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। आज शाम श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के नीचे और श्री स्वप्नेश्वर मंदिर मालवीयगंज की दो शोभायात्रा एक साथ महात्मा गांधी मार्ग पर आयीं तो सारा बाजार क्षेत्र भक्ति के रंग में रंग गया।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर के आधा सैंकड़ा से अधिक मंदिरों में तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया है, तो शोभायात्राओं ने भक्ति का माहौल बना दिया। एक शोभायात्रा ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर से निकली जो ओवरब्रिज से होकर पुलिस थाने के सामने से बस स्टैंड, गुरुद्वारा के पास से रेलवे स्टेशन के सामने होकर महात्मा गांधी मार्ग पर पहुंचीं। दूसरी शोभायात्रा श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर की थी जो श्री द्वारिकाधीश मंदिर से प्रारंभ हुई और जयस्तंभ चौक होकर महात्मा गांधी मार्ग पर पहुंची। हनुमानधाम मंदिर की शोभायात्रा में विशालकाय श्रीराम की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र थी तो स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर की शोभायात्रा में श्री राम मंदिर अयोध्या का थर्मोकाल से बना मॉडल और हनुमान बना कलाकार और बानरसेना आकर्षण का केन्द्र थी। दोनों का मिलन महात्मा गांधी मार्ग पर आरएमएस आफिस के सामने हुआ।
यहां से हनुमानधाम मंदिर की शोभायात्रा जयस्तंभ चौक होकर वापस मुख्य मार्ग से हनुमानधाम मंदिर में जाकर संपन्न हुई। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर की शोभायात्रा रेलवे स्टेशन से सूरजगंज मार्ग, मालवीयगंज होकर स्वप्नेश्वर मंदिर में जाकर संपन्न होगी। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर मालवीय गंज की शोभायात्रा श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से प्रारंभ हुई मंदिर समिति की ओर से पात्र बने प्रभु श्री राम माता सीता एवं हनुमान जी का समिति की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल श्री राम जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया श्री रमेश यादव प्रमोद पगारे प्रहलाद बंग ने पूजा करके पुष्प हार से स्वागत किया एवं समिति के अध्यक्ष मुकेश मिहानी का पुष्पहार से स्वागत किया। सभी भक्तों को आइसक्रीम दी गई।
नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
नगर पालिका परिषद इटारसी अध्यक्ष श्री पंकज चौरे ने श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में श्री स्वप्नेश्वर हनुमान मंदिर मालवीय गंज की शोभा यात्रा का स्वागत किया एवं पात्र बने प्रभु श्री राम एवं सीता जी और हनुमान जी की आरती उतारकर पुष्पहार पहनाया।
जगह-जगह किया स्वागत
दोनों शोभायात्राओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। महात्मा गांधी मार्ग पर ही फूल बरसाये गये, भक्तों के लिए आइसक्रीम और ठंडे शबरत की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्तों ने आइसक्रीम और शरबत का आनंद उठाया।
वाहन रैली निकाली
आज अष्ट सिद्धि नव निधि रामदूत हनुमान मंदिर श्री ज्योति समिति द्वारा हनुमान जी के जन्म महोत्सव पर विशाल वाहन रैली निकाली गई है तो ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर समिति ने ओवरब्रिज से शोभायात्रा निकाली। इसी तरह से श्री स्वप्नेश्वर मंदिर समिति ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जिसमें विशालकाय हनुमान की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। अवाम नगर डायवर्सन चौराहा पर स्थित हनुमान की श्री ज्योति समिति ने आज सुबह वाहन रैली निकाली। युवाओं ने हाथ में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाये, तो वहीं युवाओं ने जमकर नृत्य किया।
वाहन रैली अवाम नगर चौराहे से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज होते हुए पुरानी इटारसी एसबीआई चौराहा से बाजार, जयस्तंभ चौक, होकर नाला मोहल्ला, सिंधी कॉलोनी, भारत टॉकीज, द्वारिकाधीश मंदिर, सराफा बाजार से होते हुए वापस अवाम नगर चौराहा, हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। रैली का जगह-जगह फूलों बरसाकर स्वागत किया। रैली में समिति के कृष्ण गौर माली, जित्तू गौर, पप्पू, ऋषभ सैनी, अभय सराठे, सोनू कुशवाह, घनश्याम तिवारी, गोल्डी बैस, धर्मेंश सोलंकी, राम राजपूत, योगेश राजभर, भंडारी सहित सैंकड़ों भक्त शामिल हुए।