---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023 : मध्‍यप्रदेश के श्रमोदय आवासीय विद्यालय में निकली टीचर पदों पर बंपर भर्ती, साक्षात्‍कार के माध्‍यम से होगा चयन

By
On:
Follow Us

श्रमोदय आवासीय विद्यालय भर्ती 2023 (Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023)

Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर (Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023) ने विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए निम्‍न पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 08/04/2023 से 16/04/2023 तक ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है। इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें }

 

श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर भर्ती 2023

Application Form

Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023 – Important Date

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 08/04/2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि :-  16/04/2023

Shramodaya Vidhyalay Indore Recruitment 2023 – Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा :- 65 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 16/04/2023 से की जायेगी।

MP Shramodaya Vidhyalay TGT PGT Recruitment 2023 – Application Fee 

  • आवेदन शुल्‍क – 00 रूपये
  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं। 

MP Shramodaya Vidhyalay Indore Bharti 2023 – Salary

  • इस भर्ती में चयनित उम्‍मीदवारों को 27,500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Shramodaya Vidhyalay Indore Teacher Recruitment 2023 – Name of Posts / No.

  • स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, गणित,अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान
  • लाइब्रेरियन (TGT) 
  • विशेष शिक्षक (Special Educator)
  • वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher)
  • खेल शिक्षक (Male & Female) 

MP Shramodaya Vidhyalay Indore Bharti 2023 – Education Qualification

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान, गणित,अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से सम्बंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के स्नातकोत्तर डिग्री के साथ बी. एड. होना चा‍हिए।

PGT (कंप्यूटर साइंस)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बी.ई या बी.टेक (कंप्यूटर साइंस / आईटी) में कम से कम 50% अंक के साथ डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से सम्बंधित विषय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक के साथ बी. एड. होना चाहिए।

TGT (कंप्यूटर साइंस)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस) बीसीए / एमसीए / एमएससी (कंप्यूटर साइंस) / एमएससी (कंप्यूटर साइंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स) कम से कम 50% अकों के साथ होना चाहिए।

फिजिकल एजुकेशन टीचर (TGT Level)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से फिजिकल एजुकेशन में स्नातक होना चाहिए।

म्यूजिक (TGT Level)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक की डिग्री होना चाहिए।

विशेष शिक्षक (Special Educator)

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से स्नातक के साथ बीएड कम से कम 50% के साथ होना चाहिए।

वेलनेस शिक्षक (Wellness Teacher)  

  • इस पद का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से मनोविज्ञान में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिए।

कला शिक्षक (TGT Level) 

  • सीबीएसई के अनुसार।

लाइब्रेरियन (TGT)

  • सीबीएसई के अनुसार।

Shramodaya Vidhyalay Teacher Application Form – Selection Process

  • शार्ट लिस्‍ट 
  • साक्षात्‍कार  
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

How To Apply

  • MP Shramodaya Vidhyalay Indore Bharti 2023 : श्रमोदय आवासीय विद्यालय जबलपुर भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सम्‍पूर्ण जानकारी दर्ज कर संबंधित दस्‍तावेजो को लगाकर दिनांक 16/04/2023 समय 5:00 बजे से पहले पंजीकृत डाक या स्‍वंय उपस्थित होकर नीचे दिए गऐ पते पर भेजना होगा। 
  • पता : श्रमोदय आवासीय विद्यालय, बेटमा खुर्द इंदौर (म.प्र.) पिनकोड– 482051
Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
MP Govt New VacancyClick Here

MP Shramodaya Vidhyalay Bharti 2023

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.