इटारसी। आज छात्रों के हित में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एमजीएम कॉलेज इटारसी में जल मंदिर का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल की समस्या को देखने के पश्चात जल मंदिर खोलने का निर्णय लिया। अब मटके के जल से प्यासे छात्र छात्राओं की प्यास बुझेगी।
एमजीएम महाविद्यालय अध्यक्ष कुणाल सराठे ने बताया कि मिट्टी से बने हुए मटके का जल स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त होता है एवं मटके का जल ठंडा भी होता है। मटके के ठंडे जल से किसी भी प्रकार की घातक बीमारी का खतरा भी नहीं होता है। एमजीएम महाविद्यालय की छात्रा रजनी धुर्वे ने कहा कि हमारे को पीने के लिए उपयुक्त जल नहीं मिलता था, पर आज़ जिस प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने मटके में शुद्ध जल मंदिर का शुभारंभ किया इसके लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
जल मंदिर के शुभारंभ अवसर पर सविता केवट, राजेश्वरी भाटी, हर्षिता चौरे, राहुल मालवीय, नीरज प्रजापति, निशांत मेहरा, कनिष्क शर्मा, शिवम सेजकर, प्रशांत मेहरा, जय तिवारी, आयुष मालवीय, विभोर प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।