मप्र कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया वेंटिलेटर की मांग का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी (Working State President Gajanand Tiwari) के साथ कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं ने आज दोपहर एसडीएम (SDM) को एक ज्ञापन देकर इटारसी (Itarsi) के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में वेंटीलेटर (Ventilator) स्थापित करने की मांग की है। सेवादल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी ने इसे अंतिम ज्ञापन बताया और कल से जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

सेवादल की मांग है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital Itarsi) में वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के बार-बार निवेदन के उपरांत भी शहर की उक्त समस्या को डस्टबिन (Dustbin) में डाल रखा है। अंतिम ज्ञापन के माध्यम से हम सभी अंतिम निवेदन करते हैं साथ ही 12 मई 2003 को शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक स्थानीय स्तंभ चौक इटारसी पर भूख हड़ताल के द्वारा भी हमारा प्रयास किया जा रहा है। उक्त हड़ताल में यदि कोई जनहानि होती है तो इसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।

गजानन तिवारी ने कहा कि हमने बरसते पानी में भी ज्ञापन दिए, घुटने टेक होकर भी ज्ञापन दिए, नंगे पैर जाकर भी ज्ञापन दिए, हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) कर और अन्य प्रकार से कई रैलियां निकालकर आंदोलन करके वेंटिलेटर की मांग की गई लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नहीं सुना गया। वेंटिलेटर लाने के लिए मेरी जान चली जाए तो भी मैं वेंटिलेटर लाकर रहूंगा और भूख हड़ताल के बाद जल सत्याग्रह और आमरण अनशन तक करने को तैयार रहूंगा। एसडीएम मदन रघुवंशी ( SDM Madan Raghuvanshi) ने यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह बात कर रहे हैं और एनटीपीसी से वेंटिलेटर की मांग कर जल्द से जल्द कोशिश करेंगे वेंटिलेटर को उपलब्ध कराने की पिछले दिनों भी कई प्रयास किए गए ऐसा इटारसी अनुविभागीय अधिकारी ने बताया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, मोहन झलिया, जितेंद्र ओझा, संतोष गुरियानी, अजय मिश्रा, लाली सलूजा, धरमदास मिहानी, कन्हैयालाल मिहानी, सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया, अमित कापरे, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, गौरव चौधरी, अजय शुक्ला, मुकेश गांधी, प्रवीण गांधी, जयप्रकाश अग्रवाल, विनीता बस्तवार, नेहा चावरे, पप्पी ठाकुर, सारिका ठाकुर, नरेंद्र वर्मा, जीतू राजपूत, गोल्डी साहू, राकेश चंदेल, यूनिस पठान, अनूप गांचले, राहुल दुबे, विक्की, बलबीर चौहान, ओमप्रकाश रैकवार, शेख रफीक, समीर खान, शैलेंद्र कुशवाहा, सनी बेंजामिन, दीपक धर, अफसर, विक्की मोर, विक्की आर्य, श्रवण मालवीय, विपिन वालिया, संजय तिवारी, मनोज शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!