पूर्व मुख्यमंत्री को लालटेन देने जा रहे भाजपा नेताओं और पुलिस में धक्कामुक्की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) के नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के युवा नेताओं ने उनको उनके कार्यकाल में बिजली की बदहाली की याद दिलाने लालटेन भेंट करने की योजना बनायी। जब ये युवा भाजपायी जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर एकत्र होकर एक्सप्रेस-11 (Express-11) जा रहे थे तो पुलिस (Police) और इनके बीच काफी धक्कामुक्की हुई।

दिग्विजय सिंह को अंधेरे के ब्रांड एंबेसडर बताकर उनको लालटेन भेंट स्वरूप देने और उनके आगमन का विरोध प्रदर्शन करने के लिए युवा जयस्तंभ चौक पर एकत्र हुए। यहां पुलिस और युवाओं की झड़प हुई और पुलिस ने लालटेन जब्त कर ली। इस प्रदर्शन के दौरान सभापति राकेश जाधव (Chairman Rakesh Jadhav) ने कहा कि आतंकियों से प्रेम रखने वाले देश द्रोहियों का बचाव करने वाले अंधेर के उपासक दिग्विजय सिंह को भेंट स्वरूप लालटेन देने का प्रण किया है, ताकि उन्हें याद रहे कि किस तरह उन्होंने अपने शासन में प्रदेश का बंटाधार किया है और प्रदेश को अंधेरे प्रदेश बना कर बीमारू राज्य बना दिया था।

अब इटारसी की पावन धरती के माहौल को खराब न करें, इसलिए आज विरोध स्वरूप उन्हें लालटेन भेट करने जा रहे थे। सभापति मनजीत कलोसिया (Chairman Manjit Kalosia) ने कहा कि दिग्गी राजा के कार्यकाल की बिजली कटौती ने बच्चों का भविष्य खराब किया, अब रिटायरमेंट की उम्र में वो देश का माहौल खराब न करें इसलिए आज युवा सड़कों पर आए हैं।

इस प्रदर्शन में पार्थ राजपूत, शशांक मालवीय, सजल अग्रवाल, असलम खान, शेंकी चुटीले, विशाल कुशवाह, बेअंत बंजारा, गौरव बड़कुर, शुभम ठाकुर, डबलू यादव, रोहित वेशकर, चिंटू सेन, अमन लालवानी, अंकित सोनी, करन बरगले, रोहित साल्वे, मुकेश पटेल, अदित आचार्य, शिवप्रताप भदौरिया, शैलेश योना, नारायण चौरसिया, हर्षत चावरिया, राहुल मेहरा, मनीष यादव, संजय मालवीय, अमित भाट, रिंकू, हैप्पी शर्मा, सुमित सैनी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!