सुबह 8 बजे काली मंदिर से शुरू होगी कलश यात्रा
इटारसी। दी ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी (The Grand Avenue LKG Colony) के निवासियों के लिए के लिए यह खुशी की बात है कि, कालोनी के नवनिर्मित मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में सोमवार 22 मई से सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है।
भागवताचार्य पं. रघुनंदन शर्मा (Pt. Raghunandan Sharma) चौतलाए वाले के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत गंगा प्रवाहित की जाएगी। सोमवार 22 मई की सुबह 8 बजे काली मंदिर (Kali Mandir) से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कालोनी के मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा होगी।
28 मई रविवार को सुबह 10 बजे से पुराण पूजन एवं पूर्णाहुति होगी, इसी दिन शाम 5 बजे से महा प्रसादी होगी। दी ग्रैंड एवेन्यू कालोनी निवासियों ने सभी नगर वासियों से भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ उठाने का अनुरोध किया है।