नर्मदा कॉलेज में मिशन लाइफ स्टायल फॉर एनवायरमेंट पर कार्यक्रम

नर्मदा कॉलेज में मिशन लाइफ स्टायल फॉर एनवायरमेंट पर कार्यक्रम

नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट (Mission Life Style for Environment) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य ऐसी जीवन शैली अपनाना जो पर्यावरण के अनुकूल हो साथ ही जिसमें संसाधनों का सीमित उपयोग किया जाए।

प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे (Dr O N Choubey) ने स्वागत उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि विश्व में भारत द्वारा चलाए जाने वाले मिशन लाइफ अभियान का लक्ष्य है कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे-छोटे उपायों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम किया जाए। एक सचेत और जागरूक जीवन शैली को अपनाया जाए ।उन्होंने यह भी कहा कि इसके अंतर्गत ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक, अनावश्यक रूप से भोजन की बरबादी तथा कचरा प्रबंधन आदि को नियमित रूप से जीवन शैली में अपनाना होगा ताकि भविष्य में आने वाले पर्यावरणीय संकट को कम किया जा सके।

डॉ एस सी हर्ने (Dr. SC Harne) ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया कि मिशन लाइफ न केवल पर्यावरण और जिंदगी बचाने पर केंद्रित है बल्कि इसका सीधा संबंध अर्थव्यवस्था से भी है इसमें ईंधन और विभिन्न संसाधनों का सीमित इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक रहना होगा। जैसे पैदल चलना, नियमित व्यायाम करना अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायी होगा ईंधन भी बचेगा। कार्यक्रम में छात्रावास के विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए। डॉ राजेश दीवान (Dr. Rajesh Dewan), डॉ संजय चौधरी (Dr. Sanjay Chowdhary), डॉ दिनेश श्रीवास्तव (Dr. Dinesh Srivastava), डॉ एनआर अडलक (Dr. NR Adlak), डॉ आशीष तोमर (Dr. Ashish Tomar), शिवकांत मौर्य (Shivkant Maurya), राजदीप भदौरिया (Rajdeep Bhadauria), एनसीसी कैडेट्स तथा छात्रावास के अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!