इटारसी। आनन्द पब्लिक स्कूल इटारसी की मेधावी छात्रा श्रुति यादव (Shruti Yadav) का भोपाल (Bhopal) में सम्मान होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फोन पर शाला प्राचार्य को सूचित किया कि 30 मई, मंगलवार को प्रदेश के उन सभी छात्रों का सम्मान होगा जो प्रदेश स्तर पर, प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब हुये हैं। इस हेतु श्रुति यादव कल भोपाल रवाना हो रही है, जहां एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हाथों उनका सम्मान होगा।
श्रुति यादव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इटारसी शहर में प्रथम, जिले में द्वितीय एवं पूरे प्रदेश में दसवीं रैंक हासिल की है। श्रुति की इस उपलब्धि पर सभी टीचर्स, प्राचार्य और स्कूल डायरेक्टर ने बहुत बधाई दी।