---Advertisement---

अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे विशेष अवसरों पर पौधा अवश्य लगाएं

By
On:
Follow Us
  • प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें, प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया वर्चुअली शुभारंभ

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रकृति के बिना मानव जीवन की संकल्पना भी नहीं की जा सकती है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें। जिससे हमारी आने वाली पीढिय़ों को सभी प्राकृतिक संसाधनों से युक्त बेहतर जीवन मिल सके। व्यक्ति अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, माता पिता की पुण्य तिथि जैसे विशेष अवसरों पर पौधा लगाकर इन अवसरों को सार्थक बनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनीमालवा (Sivanimalwa) के आवली घाट (Aavli Ghat) में रुपई एग्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड (Rupai Agro Foundation Private Limited) द्वारा आयोजित विशाल कृषक एवं नर्मदा संरक्षण संकल्प अभियान में 1 करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया।

इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ( Kamal Patel), रुपई एग्रो फाउंडेशन के संस्थापक गौरी शंकर मुकाती (Gauri Shankar Mukati), तपन भौमिक (Tapan Bhowmik), विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा (Prem Shankar Verma), जनपद अध्यक्ष सिवनी मालवा श्रीमती रेणुका मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, संतोष पारिख, यशवंत पटेल, पौध रोपण के इस अभियान से जुड़े डायरेक्टर आईएमपीसी श्री विक्रात तिवारी, वीएनवी के संदीप राय सहित धर्माचार्य, संत एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का यह संकल्प पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक सार्थक कदम है। पौधरोपण के इस अभियान से जुड़ी संस्थाओं और 22 हजार किसानों का यह प्रयास अभिनंदनीय हैं। किसान धरतीपुत्र हैं। धरती को बचाने में सबसे अहम भूमिका किसानों की हैं। उन्होंने सभी को पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने पौधरोपण के इस अभियान से जुड़े प्रेरक किसानों को जैविक मूंग वितरीत कर सम्मानित किया और दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया। उन्होंने रुपए फाउंडेशन के सदस्यों को भी सम्मानित किया। इस दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने पोधरोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

श्री मुकाती ने कहा कि पिछले वर्ष 20 लाख पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष 1 करोड़ 20 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके लिए माखननगर, इटारसी, डोलरिया, नर्मदापुरम, सीहोर, रहटी एवं नसरुल्लागंज के 22 हजार किसानों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इन कृषकों द्वारा सागोन सहित अन्य फलदार पौधे लगाने की सहमति दी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया हैं। इस कार्य में जुड़े सभी किसानों को दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा। श्री तपन भौमिक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगाते हैं। हमे भी मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा लेकर विशेष अवसरों पर पौध रोपण अवश्य करना चाहिए।

विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने धरती करे यहीं पुकार, हरा भरा कर दो संसार का नारा देते हुए कहा कि वृक्ष ही जीवन हैं। पेड़ों से ही हमें शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन प्राप्त होती हैं। उन्होंने सभी को पौधरोपण करने और लगाए पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। वीएनवी के संदीप राय ने कहा कि कार्बन क्रेडिट के महत्व को केंद्र में रखकर यह पौधरोपण अभियान शुरू किया गया हैं। डायरेक्टर आईएमपीसी श्री तिवारी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण सरंक्षण, जैव विविधता के सरंक्षण के साथ ही किसानों की आय को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.