मध्यप्रदेश में दिखेगा मौसम का अलग-अलग रूप, 48 घंटे बाद गिरेगा तापमान

मध्यप्रदेश में दिखेगा मौसम का अलग-अलग रूप, 48 घंटे बाद गिरेगा तापमान

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अलग-अलग जिलों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे। कहीं वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें, कहीं केवल गरज-चमक, कहीं रात का तापमान तेज रहेगा तो आधा दर्जन से अधिक जिलों में लू चलने की भी संभावना है।

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार भोपाल (Bhopal), धार (Dhar), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), मंदसौर (Mandsaur), नीमच (Neemuch), ग्वालियर (Gwalior), मुरैना (Morena), श्योपुरकलॉ (Sheopurkala), पन्ना (Panna), छतरपुर ( Chhatarpur) जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इन जिलों में कहीं-कहीं केवल गरज-चमक का मौसम रहेगा।

दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और उमरिया में रातें गर्म रहेंगी तो उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों में लू चलने का संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में उज्जैन, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दतिया में रिकार्ड किया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!