मदन शर्मा, नर्मदापुरम। कुछ दिनों पहले मानसून (monsoon) की पहली बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से काफ़ी हद तक राहत दिलाई थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से बारिश में ब्रेक (break) क्या लगा दिन के साथ ही रात का पारा भी उछाल मारने लगा है, जिससे उमस भरी गर्मी (summer) से लोग परेशान हैं।
सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से 1 डिसे ज्यादा अधिक दर्ज होकर 2.9 डिसे की बढ़त के बाद 34.9 दर्ज हुआ। वहीं सोमवार-मंगलवार की रात का पारा भी सामान्य से 1.4 डिसे अधिक दर्ज होकर 26.4 डिसे पर जा ठहरा। मानसून की शुरुआत में झमाझम बारिश होने से दो दिन तक मौसम में ठंडक भी रही।
इस बीच पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी ने दोबारा लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। ऐसे में वह किसान (farmer) जिन्होंने खेतों में फसल लगा दी है और उनके खेत असिंचित हैं, वह भी फसल को बचाने खासे परेशान हैं।