नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) की बैठक का आयोजन आज रविवार को सूरजगंज (Surajganj) स्थित सरला मंगल भवन (Sarla Mangal Bhavan) में किया गया उक्त बैठक में नगर इटारसी (Itarsi) के मण्डलम सेक्टर वार्ड के अध्यक्ष के साथ ही शहर के प्रत्येक बूथ से एक बूथ एजेंट (Booth Agent) शामिल हुआ।

उक्त बैठक मे संगठन को किस प्रकार मज़बूत किया जाए एवं आगामी समय में क्या रणनीति रहेगी, उस पर विचार विमर्श किया। बैठक में प्रमुख रूप से बूथ लेवल (Booth Level) पर नये नाम जोडऩे तथा काटने के जो कार्य हो रहे हैं, उस पर निगरानी रखने के साथ ही नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने में गति लाने की बात रखी गयी। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने आगामी चुनाव में कमर कसके तैयार रहने की बात कार्यकर्ताओं को कही।

बैठक में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई (Vijay Dubey Kaku Bhai), पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल (Ravi Jaiswal), अनिल अवस्थी (Anil Awasthi), नीलम गाधी (Neelam Gandhi), नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश साहू (Ramesh Sahu), ब्लॉक संगठन मंत्री नरेश चौहान, संजय गोठी, लखन बैस, अजय मिश्रा, धर्मदास मिहानी, नारायण ठाकुर, अंटु भाटिया, दिलीप गोस्वामी, अरविंद चंद्रवंशी, मनीष चौधरी, अमित कापरे, धर्मेंद्र मालवीय, नीलेश मालोलिया, सीमा भदौरिया, रफत जहाँ सिद्दीकी, रमा चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, प्रतीक मालवीय, हिमांशु बाबू अग्रवाल, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, दीपक नाथ, सर्वप्रीत भाटिया, सजल जायसवाल, प्रणीत मिश्रा, समीर खान, देवी मालवीय, आकाश कुशराम, पप्पी कालोसिया, संजय धर, राहुल दुबे, अभिषेक ओझा, पीयूष यादव, सुमेन सरकार, अंशु द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!