नायब नाजिर और भृत्त ने मिलकर किया सवा दो करोड़ रुपए का गबन

Post by: Rohit Nage

Girl cheated of Rs 32 lakh in the name of investment in share market
  • – अपने परिजनों की खातों में ट्रांसफर की शासकीय राशि
  • – प्रभारी तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज

इटारसी। नायब नाजिर और भृत्त ने मिलकर तहसील की शासकीय राशि को अपने परिजनों की खातों में जमा करके शासकीय कार्य में लापरवाही, अनियमिमता और कपटपूर्ण आहरण किया है। प्रभारी तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

मामला डोलरिया थाना अंतर्गत तहसील डोलरिया का है। यहां पदस्थ अमित लौवंशी सहायक ग्रेड-03 नायब नाजिर डोलरिया और आशीष कहार भृत्त तहसील डोलरिया ने शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरती एवं शासकीय राशि का कपटपूर्ण आहरण कर शासन को 2 करोड़ 23 लाख 35 हजार 863 रुपए की वित्तीय क्षति पहुंचायी है। डोलरिया की प्रभारी तहसीलदार श्रीमती ऋतु साल्वे की शिकायत पर डोलरिया पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

पुलिस अब प्रकरण संबंधी दस्तावेज हासिल कर जांच करेगी और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसआई खुमान सिंह पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत है कि उन्होंने सन् 2018-19 से 2022-23 तक अपने परिजनों के खातों में थोड़ी-थोड़ी राशि ट्रांसफर करके कपटपूर्ण आहरण किया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!