बीते चौबीस घंटे में जिले में दो स्थानों पर ही हुई वर्षा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बारिश (Barish) के मान से बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिला (Narmadapuram District) लगभग सूखा जैसा ही रहा। केवल दो स्थानों पर अल्प वर्षा दर्ज की गई। शेष ब्लॉक में पानी नहीं बरसा।

कार्यालय भू-अभिलेख (Office of Land Records) के अनुसार बीते चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 1.4 और पचमढ़ी ( Pachmarhi) में 0.8 मिमी वर्षा हुई। शेष किसी ब्लॉक में पानी नहीं बरसा। अब तक की वर्षा देखें तो नर्मदापुरम में अब तक 724.2 मिमी, सिवनी मालवा में 423 मिमी, इटारसी में 471.4, माखननगर में 608, सोहागपुर में 600.2, पिपरिया में 813.8, बनखेड़ी में 554.5, पचमढ़ी में 831.2 और डोलरिया में 442.1 मिमी वर्षा हुई है।

जुलाई के लक्ष्य से 3 फीट दूर

तवा बांध का जलस्तर जुलाई के लक्ष्य से करीब तीन फीट दूर है। बांध में 31 जुलाई तक निर्धारित जलस्तर 1158 फीट है। आज सुबह 8 बजे तक यहां 1154.80 फीट जलस्तर हो गया है। यदि आज और कल पचमढ़ी, बैतूल और तवा के कैचमेंट एरिया में पानी गिरा तो जुलाई का जलस्तर प्राप्त हो सकता है। यदि तेज बारिश के आसार रहे और लगातार पानी आकर निर्धारित जलस्तर से अधिक पानी हो गया तो तवा बांध के खुले गेट देखने वालों की इच्छा पूर्ण हो सकती है। नहीं तो उनको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!