इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कहीं भी भारी वर्षा या आंधी की चेतावनी नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की वर्षा, सतही हवा चलने के आसार हैं जबकि कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों में तथा सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, भोपाल, सीहोर जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग (Indore Division) के जिलों में तथा सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, भोपाल, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।