इटारसी। गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस (Penchveli Express) का 24 अगस्त 2023 से बुदनी स्टेशन (Budni Station) पर स्टॉपेज प्रारंभ होगा।
कल बुदनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद विदिशा (Vidisha) रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargava) गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस के बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुंचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के स्टॉपेज का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों, जन सामान्य, मीडिया प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
गाड़ी की समय-सारणी
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुंचकर, 19.42 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 05.50 बजे पहुंचकर, 05.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।