इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून एक बार फिर रूठ गया है। कई ऐसे जिले हैं जहां पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार आधी भी वर्षा नहीं हुई है। धूप भी गर्मियों की तरह तप रही है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आगामी चौबीस घंटे में कुछ ही जिलों में हल्की बारिश के संकेत दिये हैं। मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम (Narmadapuram) व इंदौर संभागों (Indore Divisions) के जिलों में, विदिशा, रायसेन, सीहोन, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं रिमझिम वर्षा होगी।
शेष सभी जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा। पिछले चौबीस घंटों में भी भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर जबलपुर व सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा चंबल, उज्जैन, रीवा व शहडोल संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहा।