नर्मदापुरम। मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति (Madhya Pradesh National Language Promotion Committee), नर्मदापुरम (Narmadapuram) के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता (Talent Promotion Competition) 2023 का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु विद्यामंदिर मालाखेड़ी (Saraswati Shishu Vidyamandir Malakhedi) के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक अतिथि नित्यगोपाल कटारे (Nityagopal Katare), नमन तिवारी (Naman Tiwari) और ओपी सैनी (OP Saini) सहित सुरेश राजपूत (Suresh Rajput), डॉ. संतोष व्यास (Dr. Santosh Vyas), डॉ. नर्मदा प्रसाद सिसोदिया (Dr. Narmada Prasad Sisodia) आदि ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
समापन सत्र की मुख्य अतिथि भोपाल से आयीं साहित्यिक पत्रिका अक्षरा की सह-सम्पादक श्रीमती जया केतकी (Mrs. Jaya Ketki) और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात बाल साहित्यकार महेश श्रीवास्तव (Mahesh Srivastava) रहे। अध्यक्षता प्रतिष्ठित समाजसेवी और सेमेरिटन्स स्कूल (Samaritans School) के निदेशक आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने की। अतिथियों का स्वागत संयोजक डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र, श्रीमती सविता व्यास, डॉ. श्रुति गोखले, यतीन्द्र द्विवेदी, देवांश वैरागी, सुयश मिश्र, मनीष कटारे, जुगल किशोर आदि ने शाल श्रीफल और पुस्तकें भेंट करके किया। समिति की राज्य स्तरीय केन्द्रीय इकाई हिन्दी भवन भोपाल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 9 से 12तक के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, काव्यपाठ, एकल लोकगीत और चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर शील्ड और प्रमाण पत्र सहित नकद पुरस्कार राशि भी प्राप्त की।
पाठ्य पुस्तकों के साथ सामान्य ज्ञान बढ़ाने के अन्य माध्यमों से जुडऩा भी आवश्यक है, विषय पर आयोजित वाद-विवाद, प्रतियोगिता के पक्ष में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा अनुष्का दीक्षित ने प्रथम, अनन्या ज्योति विद्यालय की छात्रा सुहानी ने द्वितीय और पं. रामलाल शर्मा विद्यालय के छात्र शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष के वक्ता के रूप में प. रामलाल शर्मा स्कूल की नेहा दीक्षित, सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की चंचल तथा एसपीएम स्कूल के यश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेता घोषित हुए। प्रख्यात कवियों की कविताओं के पाठ पर आयोजित प्रतियोगिता में एसपीएम स्कूल की अंजलि शर्मा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सलोनी मालवीय और सेमेरिटन्स स्कूल की अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में समेरिटन्स से सेजल चौहान ने प्रथम, एसपीएम स्कूल से पार्वती मीना ने द्वितीय और कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय से नीतू ने पुरस्कार प्राप्त किए।
चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में एसपीएम के सागर चौधरी, कन्या हायर सैकंड्री से सुहानी चौरे और सेन्ट पॉल्स स्कूल से सृष्टि रैकवार क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर सेमेरिटन्स, सेंट पाल्स, शिशुमंदिर यदि स्कूलों से आये कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भी पृथक से काव्य पाठ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर आयोजकों ने बधाई दी।