नर्मदापुरम के अग्निहोत्री गार्डन फेज 2 में आजीविका उत्पाद मेला का शुभारंभ

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। यहां के अग्निहोत्री गार्डन (Agnihotri Garden) में तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले (Livelihood Product Fair) का शुभारंभ नाबार्ड (NABARD) के जिला विकास प्रबंधक दीपक पाटिल (Deepak Patil), लीड बैंक मैनेजर श्री वाघेला एवं आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने किया।

अग्निहोत्री गार्डन फेज 2 में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Madhya Pradesh State Rural Livelihood Mission) के स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के द्वारा तैयार देसी उत्पाद प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। समस्त प्रकार के देसी मसाले जैसे हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर, गेहूं का आटा, बेसन, मक्के का आटा, ज्वार का आटा, पापड़, आजीविका नमक, पिपरिया की प्रसिद्ध बिना पॉलिश वाली देसी तुवर की दाल, मूंग की दाल, चना की दाल, मशरूम पाउडर, बड़ी, आम का अचार, नींबू का अचार, करौंदे का अचार, मिक्स अचार, पानी पुरी, पोटैटो चिप्स इसके अलावा विभिन्न डेकोरेशन आइटम, लोअर कैपरी बरमूडा, हर्बल आजीविका साबुन, वाशिंग पाउडर, सैनिटरी पैड साथ ही खान पान की स्टाल लगाए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!