नर्मदापुरम। श्री समर्पण श्री सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले केसरिया गरबा महोत्सव 22,23 एवं 24 अक्टूबर को स्थानीय अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर आज समिति सदस्यों की बैठक अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित की गई।
श्री समर्पण श्री के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया कि इस वर्ष आयोजित होने वाला गरबा महोत्सव पूर्ण रूप से मातृशक्ति को समर्पित रहेगा, पुरुषों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ समिति के सदस्य व्यवस्था के लिए वहां मौजूद रहेंगे। पारंपरिक परिधान में ही महिलाओं एवं लड़कियों को प्रवेश दिया जाएगा, नि:शुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित किया जाएगा। गरबा महोत्सव की तैयारी को लेकर समिति सदस्यों को विभिन्न दायित्व सोंपे गए। आयोजन का सोशल मीडिया पार्टनर नमस्ते नर्मदापुरम (एडमिन तन्मय करैया) को बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से श्री समर्पण श्री के अध्यक्ष संजीव मिश्रा, नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प की जिला संयोजिका श्रीमती वंदना दुबे, क्षत्राणी एकता मंच की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह चौहान, क्षत्राणी एकता मंच प्रभारी श्रीमती सुचिता चौहान, श्रीमति हर्षा मालवीय, सुश्री सलोनी चौरे, सतीश बिल्लोरे, विजेंद्र राजपूत, स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, निखिल चोरे, पीयूष दुबे, सुन्दरम अग्रवाल, प्रशांत मालवीय, सुशील वरुण, अमन चुटीले, संजु सफा, जसवीर सिंह बावरा, विशाल चावरिया, शुभम मालवीय, शशांक रावत, अनुज झा, दुर्गेश मालवीय, सौरभ पाल, संदीप खि़लारे, अंकित सराठे, मनीष पटेल, राज खि़लारे, रजत रामहारिया, अभिषेक मेहरा, अमन सोनी, राजू आसरे, दीपांशु जायसवाल, पीयूष बग्गन, रितेश मालवीय, गुंजन सन्तोरे, नितेश यादव, हर्ष पालीवाल, दीपेश राठौर, मोक्ष शर्मा, राजू आसरे, दीपेश बामने, मनीष कुशवाहा सहित समिति आदि सदस्य मौजूद रहे।