भागीरथ मीना होंगे वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ भोपाल मंडल के नए कोषाध्यक्ष

Post by: Rohit Nage

  • – संतोष चतुर्वेदी बनाए गए सी एसबीएफ के सदस्य

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Sangh) में नए चेहरों को मौका देते हुए संघ के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीआरएस शाखा (TRS Branch) के अध्यक्ष भागीरथ मीना (Bhagirath Meena) को मंडल स्तर पर कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति दी गई है। विगत दिवस उनकी नियुक्ति का पत्र महाप्रबंधक कार्यालय जबलपुर (General Manager Office Jabalpur) एवं मंडल रेल प्रबंधक भोपाल (Divisional Railway Manager Bhopal) कार्यालय से जारी किए गए। इसी प्रकार लोको सीएंडडब्ल्यू शाखा (Loco C&W Branch) के उपाध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी (Santosh Chaturvedi) की केंद्रीय एसबीएफ जबलपुर (Central SBF Jabalpur) का नया सदस्य नियुक्त किया गया है।

ज्ञात है कि उक्त दोनों ही पदों पर पूर्व में अशोक कुमार दुबे (Ashok Kumar Dubey) नियुक्त थे, जिनके रिटायरमेंट के बाद ये पद रिक्त हुए थे। आज संघ परिसर में दोनों ही पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान रखा। पूर्व पदाधिकारी अशोक कुमार दुबे ने उनका स्वागत एवं उनको प्रभार सौंपा। स्वागत समारोह का आयोजन लोको शाखा ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कैचे, सचिव आर के श्रीवास्तव, मुख्यालय सदस्य राजेश गौर, नितिन ओंकर, अमरेश कुमार, योगेश चौरे, राजेश यादव, अर्जुन ऊटवार, देवांग वर्मा, शेख असलम, गुलाब सरोदे, इरशाद, धर्मेंद्र सिंह, नितिन कनोजिया, डीएस पटेल, अनिल सांवरे, मुकेश अहिरवार, पीसी केसरी, विवेक वर्मा, जितेंद्र चंदेल, संतोष सेजकर मुजफ्फर, गणेश कुमार, अंकुर कुमार, पुनीत पाल, विनोद यादव, शुभम राजपूत सहित अनेक पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!