रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तीन लाख से अधिक की शराब एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद

नर्मदापुरम। आबकारी उडनदस्ता टीम (Excise Flying Squad Team) द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध पिपरिया (Pipariya) एवं सोहागपुर (Sohagpur) में बड़ी कार्यवाही में 117 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 3200 किलोग्राम महुआ लहान एवं 16 पाव देशी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम किया। अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 344440 रुपए बतायी जा रही है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में जिले भर में लगातार कार्यवाही चल रही है। इसी श्रंखला में आबकारी उडऩदस्ता टीम द्वारा पिपरिया एवं सोहागपुर क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की नाका लगाकर जांच की गई, वहीं टूंडा खापा बेलपार्धी टोला नाले से 1000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं नया खेड़ा कॉलोनी नाले से 600 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए एवं तार बहार नदी के किनारे 16 पाव प्लेन 2.88 बल्क लीटर प्लेन देसी मदिरा बरामद हुई । (

वृत्त पिपरिया क्षेत्र के ग्राम पीपर पानी में बड़ी कार्रवाई में 1600 किलोग्राम महुआ लाहन और 72 लीटर कच्ची जब्त की गई आरोपियो के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम किये जब्त सामग्री की कीमत कुल 344440 रुपये के लगभग है वही शराब तस्करों द्वारा शराब भट्टियां बनाकर शराब शहर एवं गांव-गांव खेपे भेजने की फिराक में थे भट्टियां तोड़कर नष्ट की गई आबकारी उडनदस्ता टीम की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पंवार (Excise Sub Inspector Nilesh Panwar), आर एस राठौर RS Rathore) एवं आबकारी स्टाफ का योगदान रहा जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया पूरे जिले में लगातार कार्रवाई चल रही है।

इनका कहना…

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने सभी प्रभारी को लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं चुनाव के मद्देनजर लगातार कार्यवाही चल रही है।

आरएस राठौर, प्रभारी उप निरीक्षक सोहागपुर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News