पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव

Post by: Rohit Nage

34 special train trips for Kumbh Mela-2025 will pass through Itarsi

इटारसी। सुचारू रेल संचालन की जरुरत को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन के इटारसी, पिपरिया एवं नरसिंहपुर सहित पमरे से गुजरने वाली ट्रेनें के कुछ स्टेशनों की समय सारणी में संशोधन किया गया है।

गाड़ी संख्या 20805 विशाखपट्टनम जंक्शन-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 5 नवबंर से भोपाल स्टेशन पर 08:45 बजे पहुंचकर 08:55 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22691 केएसआर बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 5 नवबंर से इटारसी 07:23 बजे पहुंचकर 07:25 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 08:55 बजे पहुंचकर 09:05 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर 4 नवबंर से इटारसी 07:30 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, पिपरिया स्टेशन पर 08:30 बजे पहुंचकर 08:32 बजे प्रस्थान, नरसिंहपुर स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:32 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

22631 मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर 9 नवबंर से इटारसी 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:40 बजे प्रस्थान, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर 10:13 बजे पहुंचकर 10:15 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 6 नवबंर से इटारसी 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, रानी कमलापति स्टेशन पर 09:15 बजे पहुंचकर 09:17 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:40 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 10 नवबंर से इटारसी स्टेशन पर 08:20 बजे पहुंचकर 08:30 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 11 नवबंर से इटारसी स्टेशन पर 08:20 बजे पहुंचकर 08:30 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!