पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव

Post by: Rohit Nage

Railways is running special trains through Bhopal division to reduce crowding in trains during festivals.

इटारसी। सुचारू रेल संचालन की जरुरत को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन के इटारसी, पिपरिया एवं नरसिंहपुर सहित पमरे से गुजरने वाली ट्रेनें के कुछ स्टेशनों की समय सारणी में संशोधन किया गया है।

गाड़ी संख्या 20805 विशाखपट्टनम जंक्शन-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 5 नवबंर से भोपाल स्टेशन पर 08:45 बजे पहुंचकर 08:55 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22691 केएसआर बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 5 नवबंर से इटारसी 07:23 बजे पहुंचकर 07:25 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 08:55 बजे पहुंचकर 09:05 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर 4 नवबंर से इटारसी 07:30 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, पिपरिया स्टेशन पर 08:30 बजे पहुंचकर 08:32 बजे प्रस्थान, नरसिंहपुर स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:32 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

22631 मदुरई-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर 9 नवबंर से इटारसी 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:40 बजे प्रस्थान, संतहिरदाराम नगर स्टेशन पर 10:13 बजे पहुंचकर 10:15 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 6 नवबंर से इटारसी 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे प्रस्थान, रानी कमलापति स्टेशन पर 09:15 बजे पहुंचकर 09:17 बजे प्रस्थान, भोपाल स्टेशन पर 09:30 बजे पहुंचकर 09:40 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 10 नवबंर से इटारसी स्टेशन पर 08:20 बजे पहुंचकर 08:30 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी। 22947 सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान 11 नवबंर से इटारसी स्टेशन पर 08:20 बजे पहुंचकर 08:30 बजे प्रस्थान कर गंतव्य को जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!