समस्तीपुर-नागपुर के मध्य वाया-इटारसी सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Rohit Nage

Rani Kamlapati-Ghazipur City-Rani Kamlapati Kumbh Mela Special Train

इटारसी। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर (Samastipur)-नागपुर (Nagpur) के मध्य सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 05599 समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन 02 दिसंबर 2023 शनिवार को समस्तीपुर स्टेशन से 12.00 बजे प्रारंभ होकर, अगले दिन 06.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.40 बजे इटारसी प्रस्थान कर, 12.20 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 17 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 19 कोच हैं।

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!