गुड सेमेरिटन योजना के तहत कलेक्टर श्री सिंह ने सोनी को किया सम्मानित

Post by: Rohit Nage

  • – लक्ष्मी नारायण सोनी ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की बचाई थी जान

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के शोभापुर (Shobhapur) मार्ग पर सेंट्रल बैंक (Central Bank) के सामने जगदीश लोधी (Jagdish Lodhi) पिता बारेलाल लोधी (Barelal Lodhi) को वाहन द्वारा टक्कर मारा गया था, जगदीश लोधी को सिर पर जानलेवा चोट पहुंची थी, मौके पर पहुंचे तहसील पिपरिया(Pipariya) निवासी लक्ष्मीनारायण सोनी (Lakshminarayan Soni) ने जगदीश लोधी को अस्पताल पहुंचाया, समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण जगदीश लोधी की जान बच पाई।

इस सराहनीय कार्य के लिए गुड सेमेरिटन समिति (Good Samaritan Committee) ने लक्ष्मीनारायण सोनी का नाम गुड सेमेरिटन योजना के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर मप्र भेजा था, जिसके तहत 14 दिसंबर को कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने लक्ष्मीनारायण सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित गुड सेमरिटन योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में शीघ्रता से चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने और जान बचाने वाले व्यक्ति को शासन द्वारा गठित टीम जिसमें अध्यक्ष जिला कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक, परिवहन अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा मदद करने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) के तहत 5000 रुपए इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!