रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश (Directorate of Public Instruction Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में वीर बाल दिवस मनाया। छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम नई दिल्ली में मनाये जा रहे वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) का सजीव प्रसारण तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना। शाला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

चित्रकला प्रतियोगिता में देवेश गोरेवर, रवीना चौहान, पलक बकोरिया, शिवानी ठाकुर, दिशा त्रिकाम, दृष्टि त्रिकाम ने भाग लिया वही भाषण प्रतियोगिता में सुहानी हरियाले निबंध प्रतियोगिता में विशाल वर्मा, कीर्तन गौर, भीम गौर, दिव्यांश गौर, पियंक गौर, रोहित चौहान तथा काव्य लेखन में मनीषा उइके, मेघा उइके, मुस्कान गौर, कनक मालवीय, गीतांजलि गौर आदि ने भाग लिया। विजयी छात्र-छात्राओं को संस्था प्राचार्य राममोहन रघुवंशी (Rammohan Raghuvanshi) ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती सुनीता वाधवा उपस्थित रहीं। सहायक संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर बनाई गइर्, चित्रकला भाषण काव्य लेखन आदि को भी देखा। कार्यक्रम में स्टाफ के सदस्य राजेश देवडिय़ा, शिव शंकर चौधरी, अखिलेश यादव, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, सुनीता राजपूत, आशीष यादव, शिखा रघुवंशी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News