कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय डोलरिया औचक निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

  • – लंबित राजस्व प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण के निर्देश

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar) ने शनिवार को तहसील कार्यालय डोलरिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी। उन्होंने 6 माह से अधिक के नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों का एक सप्ताह में निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार डोलरिया (Dolariya) को निर्देशित किया कि सीमांकन के लंबित प्रकरणों और नवीन दर्ज प्रकरणों का समय पर निराकरण कराएं। निर्धारीत दिवसों में रेवेन्यू कोर्ट (Revenue Court) का अनिवार्य रूप से संचालन किया जाए बिना अधिकृत अनुमति के कोर्ट का दिन रिक्त न हो,यह सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों के आधार बैंक खाता लिंक करने के लिए कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह कार्यकाल में विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय स्थित उद्यान के सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार डोलरिया अनिल पटेल (Anil Patel) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!