रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नए वर्ष के पहले दिन तिलक सिंदूर मंदिर में लगा भक्तों का मेला

इटारसी। नए वर्ष के पहले दिन ईश्वर की भक्ति से शुरुआत करने की मंशा लेकर आज मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहर के मंदिरों के अलावा सतपुड़ा की वादियों में ईश्वर की भक्ति के साथ पिकनिक का आनंद उठाने हजारों लोग तिलक सिंदूर और शरद देव पहुंचे। तिलक सिंदूर मंदिर में इतनी भीड़ थी कि पुलिस को 5 घंटे मशक्कत करनी पड़ी।

एक अनुमान के अनुसार तिलक सिंदूर में नए वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को लगभग 15000 लोग दर्शन करने और पिकनिक मनाने पहुंचे। श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगने के बाद गुफा मंदिर में स्थित शिवलिंग के दर्शन हो सके। यहां नर्मदा पुरम जिले के अलावा बैतूल और हरदा से भी लोग आस्था लेकर पहुंचे थे। सुबह 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक तिलक सिंदूर मंदिर में भक्तों का लगातार मेला लगा रहा।

प्रशासन की ओर से यहां पटवारी एवं कोटवार की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन भीड़ को देखते हुए यहां पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार दलबल के साथ पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। ग्राम सभा समिति खटाना के नारायण बावरिया, विनोद बारीवा, शंकर उईके, सुनील नागले, करताल काजले सहित अन्य युवाओं ने सेवा की जिम्मेदारी निभाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News