जनसमस्याओं का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया निराकरण

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। जनसुनवाई के आवेदन लंबित न रहें यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Narmadapuram Collector Ms. Sonia Meena) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों के साथ 110 आवेदनों पर सुनवाई की और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में तहसील माखननगर (Makhannagar) के ग्राम जमुनिया निवासी किसान साक्षी मीना (Sakshi Meena)ने समर्थन मूल्य पर ज्वार उपार्जन के उपरांत भुगतान न होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त सहकारिता और जिला आपूर्ति नियंत्रक को आवेदनकर्ता की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। तहसील इटारसी (Itarsi) के ग्राम गोंचीतरोंदा निवासी अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने सीमांकन की नकल न मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी (SDM Itarsi) को आवेदन का समाधान करने के निर्देश दिए।

तहसील माखननगर के ग्राम राजोन निवासी कृषक रामनारायण (Ramnarayan) ने बताया कि उनकी भूमि के फोती नामांतरण होने बावजूद भी रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज ने होने कारण उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने तहसीलदार माखननगर को आवेदन की जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। नर्मदापुरम (Narmadapuram) निवासी छोटेलाल ठाकुर ने जनसुनवाई में बताया कि वे जल संसाधन विभाग में पंप ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें सेवानिवृत होने के 10 वर्ष बाद भी क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना ने जल संसाधन विभाग को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए।

नर्मदापुरम के ग्राम कुलामढ़ी निवासी आर एस ठाकुर ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में आवेदन दिया जिस पर तहसीलदार ग्रामीण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार इटारसी निवासी सुनील कुमार पांडे ने इटारसी के जयस्तंभ चौक पर स्थित जर्जर बिल्डिंग को तोडऩे के संबंध में आवेदन दिया। जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा निराकरण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!