इटारसी। एसडीएम, आईएएस टी प्रतीक राव ने आज शहर की अनेक मिष्ठान दुकानों का निरीक्षण किया और वहां खानपान की शुद्धता, सफाई आदि देखी। दुकानदारों को उच्च गुणवत्ता की खानपान सामग्री और सफाई रखने की हिदायत दी गई।
एसडीएम टी प्रतीक राव के साथ खाद्य अधिकारी सुश्री मृगी अग्रवाल और अन्य जांच दल ने मिष्ठान की दुकान और रेस्टोरेंट में खानपान सामग्री के निर्माण करने में साफ सफाई के साथ संस्थानों में स्वच्छता रखी जा रही है या नहीं यह देखा। टीम ने निरीक्षण के दौरान मौके पर बाजार क्षेत्र में संचालित होने वाले आधा दर्जन से अधिक मिष्ठान एवं रेस्टोरेंट में पहुंचकर मिठाइयां एवं अन्य खानपान सामग्री को जांचा गया।