केसला में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सुखतवा ने जीती

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ब्लॉक मुख्यालय केसला (Kesla) में प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में युवा क्रिकेट क्लब सुखतवा (Sukhtava) विजेता रहा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुखतवा के शोएब खान (Shoaib Khan) रहे।

उपविजेता का पुरस्कार केसला-11 टीम ने जीता। पुरस्कार वितरण जनपद सदस्य विजय कांवरे (Vijay Kanvre), पूर्व सरपंच सम्मर सिंह (Sammar Singh), रूपेश मालवीय (Rupesh Malviya), जगदीश बावरिया (Jagdish Bavariya), पंकज उपाध्याय (Pankaj Upadhyay), सावन पवार (Sawan Pawar), आसिफ खान (Asif Khan), मुस्ताक खान (Mustaq Khan) ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर खेल प्रेमी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!