इटारसी। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिये 5 फरवरी से पंजीयन आरंभ हो चुके हैं। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने पंजीयन के लिए किसानों द्वारा स्वयं के मोबाइल अथवा कम्प्यूटर ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व. सहायता समूह, एफपीओए, एफपीसी, केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर 50 रुपये का शुल्क जमा करवाकर 5 फरवरी 2024 से 1 मार्च 2024 तक प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक गेहूं का पंजीयन करा सकते हैं। खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल ने किसानों से अपील है कि 1 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। निर्धारित समय अवधि के पश्चात पंजीयन किया जाना संभव नहीं होगा।
उपार्जित फसल के भुगतान की व्यवस्था
- – किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा।
- – किसान पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और ढ्ढस्नस्ष्ट कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।
- – पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह ज़रूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे। इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए।
- – जिलों और विभिन्न तहसीलों में स्थापित आधार पंजीयन केन्द्रों को क्रियाशील रखा जाए ताकि किसान वहां जाकर आसानी से अपना मोबाईल नंबर एवं बायोमेट्रिक अपडेट करा सके। इस कार्य के लिए पोस्ट आफिस में संचालित आधार सुविधा केन्द्र का भी उपयोग किया जा सकता है।








