रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

उन्नति फाउंडेशन (इंफोसिस) बेंगलुरू द्वारा 30 दिनी प्रशिक्षण का समापन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) के तत्वाधान में उन्नति फाउंडेशन (इंफोसिस) बेंगलुरू ( Unnati Foundation, (Infosys) Bengaluru, ) द्वारा 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती महक राजपूत (Smt. Mehak Rajput) उपस्थित रही।

उन्नति फाउंडेशन (इंफोसिस) बेंगलुरू द्वारा पांच छात्राओं का चयन प्लेसमेंट (Placement) हेतु किया गया। इस अवसर पर डॉ. आरएस. मेहरा (Dr. RS. Mehra) ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राएं अपने कॅरियर के प्रति जागरूक होती है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री स्नेहांशु सिंह ने छात्राओं को साक्षात्कार के लिए महत्वपूर्ण गुर बताए और कहा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है, हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है। श्रीमती महक राजपूत ने बताया कि छात्राओं में प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करना है, जिससे वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं ।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय आर्य ने बताया कि कैसे प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छी कॅरियर सलाह से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। अंत मेें प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, डॉ. स्नेहांशु सिंह, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, हेमंत गोहिया, करिश्मा कश्यप व छात्राएं उपस्थित थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News