इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी (Government Girls College, Itarsi,) में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सहायक प्रबंधक के पद हेतु एक्सिस बैंक भोपाल (Axis Bank Bhopal) द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया।
वेबीनार में सीनियर एग्जीक्यूटिव अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) ने बताया कि एक्सिस बैंक में सहायक प्रबंधक के पद हेतु सर्वप्रथम एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन कर ऑनलाइन लिखित परीक्षा देकर साक्षात्कार के बाद जयपुर (Jaipur) में प्रशिक्षण प्राप्त कर सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि इस प्रकार के बेबीनार से छात्राएं अपने कॅरियर के प्रति जागरूक होती हैं।
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने बताया कि छात्राओं में इस प्रकार के वेबिनार से छात्राओं को रोजगार प्राप्त कराना एवं आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करना है, जिससे वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।
डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने बताया कि अच्छी कॅरियर सलाह से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर अच्छा कॅरियर बना सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, रविन्द्र चौरसिया, पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, शोभा मीणा, प्रिया कलोसिया, हेमंत गोहिया, करिश्मा कश्यप व छात्राएं उपस्थित थीं।