प्रधानमंत्री कल 12 हज़ार करोड के विकास कार्यों का वर्चुली भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे

Post by: Rohit Nage

  • – भोपाल इंदौर एवं नर्मदापुरम संभाग के 18 जिलों के हितग्राही लाल परेड ग्राउंड में शामिल होंगे
  • – संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा ने 18 जिलों के कलेक्टर को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को मध्यप्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्र्यों का वच्युअली भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम शाम 4:30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ पवन शर्मा ने आज भोपाल, इंदौर एवं नर्मदापुरम संभाग के 18 जिलों के कलेक्टर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले के हितग्राहियों को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल पहुंचाना सुनिश्चित करें। वाहनों में हितग्राहियों को दिन और रात का भोजन, पेयजल, नाश्ता उपलब्ध कराया जाए। नगर निगम भोपाल द्वारा सभी हितग्राहियों के लिए शाम के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

वाहन पार्किंग एमएलए रेस्ट हाउस, अटल पथ, रविन्द्र भवन आदि में अलग-अलग जिलों की रहेगी। लाल घाटी, एमडीएम कॉलेज के समीप भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल से मात्र 400 से 500 मीटर तक ही पैदल चलना पड़ेगा। संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग में चल रहे राजस्व अभियान में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे सभी तहसीलदारों की बैठक कर तरमीम, नक्शे दुरुस्तीकरण का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने नामांतरण, सीमांकन, रजिस्ट्री के प्रकरण, बी-1 वाचन के प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने बैठक में सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में एक दिन एसडीएम एवं तहसील कार्यालय एवं कोर्ट का औचक निरीक्षण करें। संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे अपने जिले में जहां-जहां फसल खराब हुई हंै वहां जल्द सर्वे कराकर मुआवजा के प्रकरण बनाए। फंड की कमी नहीं है जैसे ही प्रकरण बनकर तैयार होंगे हितग्राहियों को राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी। नर्मदापुरम के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, अपर आयुक्त आरपी सिंह, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!