इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नर्मदापुरम (Narmadapuram) सहित अनेक जिलों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश के अनेक जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना बन रही हैं। मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के बैतूल (Betul) और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश का आरेंज अलर्ट के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलने और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट तथा 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों में दूसरे दिन यानी बुधवार को कुछ स्थानों पर यलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह से मैहर और पाढुर्ना जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।