जालना-छपरा-जालना के मध्य इटारसी होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus-Mau- Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Kumbh Mela Special Train

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) ने गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना (Jalna-Chhapra-Jalna) के मध्य 13-13 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Weekly Summer Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) के हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), पिपरिया (Pipariya), गाडरवारा (Gadarwara), नरसिंहपुर (Narsinghpur), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), मैहर (Maihar) एवं सतना (Satna) स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक को 03 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक जालना स्टेशन से रात्रि 23:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन हरदा 10 बजे, इटारसी 12 बजे, पिपरिया 13 बजे, गाडरवारा 13:25 बजे, नरसिंहपुर 13:58 बजे, जबलपुर 15:30 बजे, कटनी 16:55 बजे, मैहर 17:40 बजे, सतना 18:20 बजे और तीसरे दिन प्रात: 05:30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक को 05 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक छपरा स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 08:30 बजे, मैहर 08:58 बजे, कटनी 09:42 बजे, जबलपुर 11 बजे, नरसिंहपुर 12:10 बजे, गाडरवारा 12:38 बजे, पिपरिया 13:05 बजे, इटारसी 14:20 बजे, हरदा 15:20 बजे और तीसरे दिन भोर में 04 बजे जालना स्टेशन पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन औरंगाबाद, मनमाड़ जंक्शन, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंडिहार, ग़ाज़ीपुरसीटी, बलिया एवं सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!