इटारसी। जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के पंजीयन के लिए 132 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। पंजीयन केन्द्र पर किसान अपना पंजीयन 20 मई से 5 जून तक अनिवार्य रूप से कराए।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया है कि वे पंजीयन केंद्रों पर समस्त पात्र कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील डोलरिया में 13, इटारसी में 15, पिपरिया में 11, बनखेड़ी में 15, बाबई में 17, सिवनीमालवा में 32, सोहागपुर में 20 एवं तहसील नर्मदापुरम में 9 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं।








