इटारसी। नगर कांग्रेस इटारसी (City Congress Itarsi) के नेतृत्व में यहां जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर मौन धरना का आयोजन किया। पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से देश के अंदर सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से भाजपा (BJP) के नेता एवं कार्यकर्ता हिन्दू सनातन धर्म पर अश्लील एवं बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, भद्दी गालियों का प्रयोग हिन्दू धर्म के लिए किया जा रहा है, जिनके नाम पर चुनाव लड़कर भाजपा चुनाव जीतते आयी है, आज उन्हीं पर प्रहार किया जा रहा है।
आज कांग्रेस ने मौन धरना के माध्यम से पुरजोर विरोध दर्ज कराया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal) ने बताया कि शहर के आम नागरिकों एवं कुछ पत्रकारों ने हमें यह स्क्रीन शॉट्र्स भेजकर बताया कि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू धर्म के लोगों को गालियां दे रहे हैं और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, कुछ लोगों द्वारा यह डाला जा रहा है कि भाजपा ने अयोध्या को टेम्पल ा बना दिया है, इसका मतलब यहीं हुआ कि भाजपा मंदिर एवं धार्मिक स्थलों को भी व्यापार के रूप में देखती है एवं हिन्दुओं को केवल राजनैतिक फायदे की वस्तु समझती है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार से हिन्दू धर्म पर प्रहार किया तो हम ढाल बनकर सामने खड़े मिलेंगे।
मौन सभा के उपरांत धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पाण्डे, रमेश के साहू, नीलम गांधी, पंकज राठौर, गज्जू तिवारी आदि नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर अशोक जैन, लखन बैस, अजय मिश्रा, राजेंद्र तोमर, संतोष गुरयानी, नरेश चौहान, योगेश त्रिवेदी, सुरेंद्रपाल भाटिया, राजेंद्र जोशी, पार्षद नारायण ठाकुर, धरमदास मिहानी, केलु उपाध्याय, अमित कापरे, दिलीप गोस्वामी, संजय ठाकुर, विजय बाबू चौधरी, नीलेश मालोनिया, पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी, कमल दरड़ा, प्रवीण गांधी, मुकेश गांधी, पवन बोहरा, संजय नगरिया, धर्मेंद्र मालवीय, उत्सव दुबे, जमील अहमद, आप आदमी पार्टी से राजेश गुप्ता, पप्पू आठनेर, चंद्रकांत बहारे, अरविंद चंद्रवंशी, मनीष चौधरी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, आकाश अग्रवाल, नारायण गौर, अभिषेक साहू, पप्पी कलोसिया, बबलू बामने, राहुल दुबे, कन्हैयालाल बामने, अतुल तिवारी, यूनुस पठान, शुभम वालिया, प्रशांत श्रीवास, रोहित राजपूत, ईशान यादव, समीर परते, सचिन तिवारी, सचिन मेहरा आदि उपस्थित थे।