इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में आगामी तीन दिन लू का असर रहेगा। 8, 9 और 10 जून को अनेक जिले लू (Lu) की चपेट में रहेंगे। पिछले चौबीस घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया।
अधिकांश जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक ही रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दमोह (Damoh) और शिवपुरी (Shivpuri) में दर्ज किया गया। आगामी तीन दिन प्रदेश के ग्वालियर, दतिया (Datia), भिंड (Bhind), सिंगरौली (Singrauli), सीधी (Sidhi), रीवा (Rewa), मऊगंज (Mauganj), सतना (Satna), मैहर (Maihar), छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), निवाड़ी (Niwari), पन्ना (Panna), श्योपुरकलॉ (Sheopurkala) जिलों में लू चलने की संभावना है।