नर्मदापुरम/इटारसी। नर्मदा नदी (Narmada River) में रविवार को एक बार फिर 17 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई। किशोर इटारसी (Itarsi) का रहने वाला था, जो अपने दोस्तों के साथ में नहाने के लिए इटारसी से नर्मदापुरम (Narmadapuram) नर्मदा नदी के पोस्ट ऑफिस घाट (Post Office Ghat) पहुंचा था। गहरे पानी में जाने से वो डूब गया। किशोर की तलाश के लिए 3 घंटे तक रेस्क्यू (Rescue) चला। दोपहर 2.30 बजे ढूंढ लिया गया।
नर्मदा नदी में डूबने की डेढ़ महीने में 7 वी घटना बतायी जा रही है। रेस्क्यू करने वाले एसडीआरएफ टीम के पीसी शिवराज चौधरी (PC Shivraj Chaudhary) ने बताया कि किशोर का नाम कृष्णा (Krishna) पिता जगदीश सिंह ठाकुर (Jagdish Singh Thakur), निवासी पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के ग्रीन वेली कालोनी (Green Valley Colony) का रहने वाला था। किशोर के मित्र ध्रुव राजपूत (Dhruv Rajput) ने बताया घर से नहाने का कहकर वह, कृष्णा और दो अन्य साथ में नर्मदापुर आये थे। सुबह 11 बजे सभी नहा रहे थे तभी कृष्णा बोला तैरकर आता हूं। लेकिन कुछ मिनट बाद वो वापस नहीं दिखा। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और कोतवाली थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे। श्री चौधरी ने बताया कि किशोर की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया और 3 घंटे बाद उसे नदी से बाहर निकाला जा सका। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।