वॉटर हार्वेस्टिंग : नालियों में गड्ढे कर, पानी फिल्टर करने गिट्टी भरने का काम शुरु

वॉटर हार्वेस्टिंग : नालियों में गड्ढे कर, पानी फिल्टर करने गिट्टी भरने का काम शुरु

– नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मंथन बैठक के दूसरे ही दिन से प्रारंभ कराया काम

इटारसी। इटारसी (Itarsi) को वाटर प्लस (Water Plus) शहर बनाने की दिशा में बीते दिन जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुए मंथन से जो निष्कर्ष निकला था, उस पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने कार्य शुरु कर दिया है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने पांढुर्ना नगर पालिका (Pandhurna Municipality) द्वारा किए कार्यों का जो आइडिया दिया था, उस पर काम प्रारंभ किया जा चुका है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज फ्रेन्ड्स स्कूल (Friends School) की दीवार से सटी नाली पर मशीन से गड्ढे खुदवाकर वहां पर कुछ समाजसेवियों की मौजूदगी में गड्ढे में गिट्टी भरवाई। श्री चौरे ने बताया कि नाली में बहने वाला पानी गिट्टी के माध्यम से जमीन में साफ होकर जाएगा। जिससे भूमिगत जल को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आगे यह भी है तैयारी

  • – अटल पार्क में बड़े गड्ढे करके उसमें गिट्टी, पत्थर, रेत से फिलिंग कर वहां पर बरसात का पानी भेजकर हार्वेस्टिंग कराई जाएगी।
  • – नालों पर 2 फीट हाईट के स्टॉप डैम बनाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
  • – शहर के अन्य खाली स्थान भी चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की जा सके

इनका कहना है

बैठक में तय एक तरीके पर हमने आज से काम प्रारंभ करा दिया है। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फ्रेन्डस स्कूल की साइड वाली नाली पर गड्ढे कराकर उनमें गिट्टी भरा दी है।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!