मिनी गोल्फ जूनियर, सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल जीते, नेशनल में 5 का सलेक्शन

मिनी गोल्फ जूनियर, सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल जीते, नेशनल में 5 का सलेक्शन

इटारसी। इंदौर (Indore) में आयोजित मिनी गोल्फ जूनियर एवं सबजूनियर स्टेट टूर्नामेंट में जिले की टीम ने सिल्वर मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मिनी गोल्फ जूनियर एवं सब जूनियर टीम की बतौर कोच एवं मिनी गोल्फ गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हर्षिता चौरे (Harshita Chaure) ने बताया की सड़क पर बच्चों को प्रेक्टिस करवाकर टीम को इंदौर स्टेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाडिय़ों को लेकर गए थे। बच्चों ने बहुत अच्छे से खेलते हुए सिल्वर मेडल जीते हैं। सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों में जूनियर बालिका वर्ग में सुरभि राजपूत (Surbhi Rajput), हंसिका चौधरी (Hansika Chaudhary) ने डबल में ब्रॉन्ज मैडल, जूनियर बालक वर्ग में निशांत चौरे (Nishant Chaure) एवं देव चौधरी (Dev Chaudhary) ने डबल में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए। सब जूनियर बालिका वर्ग में कनिष्क श्रीवास (Kanishk Shriwas), अर्शिनी सिंह (Arshini Singh) को ब्रॉन्ज मैडल एवं सब जूनियर बालक वर्ग सिंगल में लेकांश बड़कुर (Lekansh Barkur) को भी ब्रॉन्ज मैडल से संतुष्ट करना पड़ा। इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5 जूनियर खिलाडिय़ों निशांत चौरे, देव चौधरी, लेकांश बड़कुर, सुरभि राजपूत, हंसिका चौधरी का चयन हुआ है।

ये खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं जहांं मिनी गोल्फ नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। विधायक प्रेम शंकर वर्मा (MLA Prem Shankar Verma), साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू (Ashok Sahu), जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे (Gangaram Kalme), जिला पंचायत सदस्य सीमा कासदे, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, सुनील नागले, सुशील बरखड़े, चंद्रकांत चौरे, हरि मेहतो, निखिलेश यादव आदि ने सभी मिनी गोल्फ खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!