सिवनी मालवा। गौवंश को व्यवस्थित गौशाला में शिफ्ट करने एवं नगर में गौशाला बनाने हेतु एक बैठक जनपद सभागृह में हुई। बैठक में गौवंश के विषय में चर्चा में कहा कि अब पालतू गौवंश नगर के हों या ग्रामीण क्षेत्र के, सडक़ों पर मिले तो उनके पालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा ऐसे गौवंश के पालकों की पहचान करके उनके खिलाफ 15 जुलाई से 151 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सरोज परिहार (SDM Saroj Parihar) में बताया की पालकों की पहचान मवेशियों के लगे टैग के आधार पर होगी। यदि कहीं मवेशी में टैग नहीं लगे तो ऐसे पालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पशुपालन के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग में भी उनका पंजीयन करवाना अनिवार्य है और टैग लगाना आवश्यक है। अब जो मवेशी सडक़ों पर घूमते हुए पाए जाएंगे उनके पालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशुपालकों की पहचान होने पर धारा 151 के खिलाफ कार्रवाई तो होगी साथ 500 का अर्थ दंड रोपित किया जायेगा।
इस संबंध में सभी सचिव सरपंचों को सूचित किया जा रहा है, यदि गांव की सडक़ों पर कोई मवेशी आवारा घूमता हुआ पाया जाएगा तो उनके पालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जाएगा। थाना प्रभारी ऊषा मरावी (Station Incharge Usha Maravi) ने कहा कि बड़े वाहनों का नगर से आवागमन बंद कर दिया जाएगा, जिससे गौवंश घायल होने में कमी आयेगी।
कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित (Deepak Dixit) ने नगर की गौशाला के लिए 21 हजार देने की घोषणा की है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन (Ritesh Jain), भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संतोष पारीक (Santosh Pareek), जनपद अध्यक्ष रेणुका मंडलोई (Renuka Mandloi), प्रवीण अवस्थी (Praveen Awasthi), दीपक बाथब (Deepak Bathab), किरण राठौर (Kiran Rathore) उपस्थित थे।